सफाई कर्मचारी बनकर घूम रहा था बदमाश, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से कहा- ‘साइड प्लीज’, फिर जो किया
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सफाई कर्मचारी बनकर घूम रहे बदमाश महिला की चेन लूटकर फरार हो गए। पीड़िता मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान वह चोर की शिकार बन गई। पूरा मामला पलासिया थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, कल्पना लोक कालोनी में रहने वाली एक महिला मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी। एक युवक उनके पास आया और सड़क साफ करने का बोल कर साइड होने के लिए कहा। इसके बाद उसके गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया। कुछ दूर पर उसका एक और साथी बाइक लेकर खड़ा था। जिसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए।
लेकिन घटना स्थल पर एक पिस्टल की मेकजिन मिली थी। उसी आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पीछा कर मिथुन और विशाल को पकड़ा। इंदौर एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 लाख 25 हजार की सोने की चेन और बंदूक बरामद की गई है। अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H