मेडिकल स्टूडेंट के सुसाइड मामले में नया मोड़: खुदकुशी से पहले जूनियर डॉक्टर ने किया था मां को कॉल, बोला- सीनियरों को खटक रही है मेरी नई बाइक, डिप्रेशन में हूं
कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के सुसाइड मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के परिजनों ने रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक मृतक शिवांश गुप्ता ने सुसाइड करने के कुछ दिन पहले अपनी मां को फोन किया था। इस दौरान उसने बताया था कि नई बाइक खरीदी इसलिए सीनियर उसकी रैगिंग करते है। मृतक जूनियर डॉक्टर के चाचा ने भी कॉलेज प्रबंधन पर रैगिंग के मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने बेटे की मौत के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन को दोषी ठहराया है। हालांकि डीन ने मामले में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। उन्होंने रैगिंग की घटना होने से इनकार कर दिया है। बता दें कि गुरुवार (5 जून ) को एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी।
MBBS फर्स्ट ईयर का छात्र था शिवांश गुप्ता
मृतक जूनियर डॉक्टर शिवांश गुप्ता नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था और मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहा था। शिवांश गुप्ता के परिजन नोएडा में रहकर जॉब करते हैं। परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H