BU BHOPAL NEWS – BP-Ed एवं MP-Ed परीक्षाओं का समय बदलने की सूचना जारी


भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी कर बीपीएड एवं एमपीएड परीक्षाओं के “परीक्षा समय” के परिवर्तन की सूचना जारी की गई है। गौरतलब है कि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा पत्र क्रमांक 164 द्वारा तीसरी बार संशोधित अधिसूचना जारी कर परीक्षा का समय परिवर्तित किया गया है। इसके अतिरिक्त एक और संशोधित अधिसूचना जारी कर यूटीडी हेतु परीक्षा केंद्र संशोधित किए गए हैं।

BU Exam Time Change Notice Details

परीक्षा नियंत्रक,बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल 165 पृ. क्रमांक …परीक्षा / 2025 भोपाल, दिनांक 05.06.2025-बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है कि वि.वि. द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक क्रमशः 154/ परीक्षा /2025 दिनांक 04.06.2025 तथा अधिसूचना क्रमांक 149,150,151 / परीक्षा/2025 दिनांक 03 06.2025 के द्वारा जारी सत्र 2024-25 बी.पी.एड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा एम.पी.एड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा आयोजन समय 1.00 से 4.00 के स्थान पर अब इस परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक किया जाएगा । पूर्व में जारी समय सारणी में प्रश्नपत्र आयोजन दिनांक तथा निर्धारित परीक्षा केन्द्र यथावत रहेगें।

BU Exam Centre Change notice for UTD

परीक्षा नियंत्रक,बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल 164 द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना क्रमांक 146 / परीक्षा / 2025 दिनांक 03.06.2025 में आंशिक 2024-25 करते हुए बी.पी.एड /एम.पी.एड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर नियमित /एटीकेटी सत्र की जून 2025 में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभाग मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग यू.टी.डी हेतु परीक्षा केन्द्र निम्नानुसार संशोधित कर निर्धारित किये जाते है:-

महाविद्यालय का नाम

01. परीक्षा केन्द्र इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय, भोपाल-23

02. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, भोपाल 42

03. लक्ष्मीपति महाविद्यालय, भोपाल 727

04. कमल नाथ महाविद्यालय, भोपाल 642

05. विक्टोरिया महाविद्यालय, भोपाल 378

06.व्ही.एन.एस. महाविद्यालय, भोपाल-63

परीक्षा केंद्र-इन 6 महाविद्यालय का परीक्षाकेंद्र राजीव गांधी महाविद्यालय, भोपाल-21 रहेगा।

7.राजीव गांधी महाविद्यालय, भोपाल-21 का परीक्षा केंद्र-गांधी पी.आर कॉलेज, दानिश नगर, नर्मदा पुरम, भोपाल-41 रहेगा।

0B मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग, यूटीडी, भोपाल-806 का परीक्षा केंद्र यही रहेगा।

09 एन.ई.एस. महाविद्यालय, होशंगाबाद-148 का परीक्षा केंद्र शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदा पुरम 146 रहेगा।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *