‘पशुओं का खून बहाना कहीं से उचित नहीं’, बकरीद से पहले IAS नियाज खान का बड़ा बयान, कुर्बानी को लेकर कही ये बात


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर IAS अफसर चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने बकरीद से पहले एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने पशुओं का खून बहाने को अनुचित बताया हैं।

एमपी के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दो अलग अलग पोस्ट किया हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘यह धरती केवल मनुष्यों के ही लिए नहीं है। पेड़, पौधे, जीव जंतु, इन सबका भी अधिकार है। इन सबकी भी रक्षा होनी चाहिए।’ वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा- ‘पशुओं का खून बहाना कहीं से कहीं तक उचित नहीं’

ये भी पढ़ें: ईद को लेकर MP वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी, कुर्बानी और नमाज पढ़ने को लेकर कही बड़ी बात 

कौन है IAS नियाज खान

नियाज खान मूल रूप से छत्तीसगढ़ के निवासी है। वे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह राज्य सेवा में प्रशासनिक अधिकारी थे। उन्हें प्रमोट कर आईएएस अफसर बनाया गया और मध्य प्रदेश कैडर दिया गया। नियाज खान 7 नॉवेल लिख चुके हैं। एक नॉवेल पर आश्रम वेब सीरीज भी बनी है, जिसका क्रेडिट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्माता के खिलाफ कोर्ट में केस भी दायर किया था। वे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट किताब लिखकर सनातन धर्म और ब्राह्मणों को महान बताया था, जिस पर जमकर बवाल मचा था।

ये भी पढ़ें: बकरीद पर कुर्बानी के लिए जगह मांगने का मामला: हाईकोर्ट ने पंचायत के फैसले पर दखल से किया इनकार, याचिका खारिज

एमपी वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

इधर, ईद पर कुर्बानी और नमाज को लेकर मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने एक ए़डवाइजरी जारी की है। इसमें कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो इंटरनेट पर शेयर नहीं करने की समझाइश दी गई है। इसके साथ ही ईद की नमाज ईदगाह के अंदर या फिर मस्जिद परिसर में ही पढ़ने को कहा है।

  • प्रतिबंधित जानवरों की कुरबानी किसी भी सूरत में न करें
  • कुरबानी का कोई विडियों / ओडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल न करें
  • खुले में नमाज ना पड़े मुस्लिम समाज
  • कुरबानी की जगह को चारों तरफ से दीवार / टीनशेड से बंद रखें
  • कुर्बानी जगहों पर आवश्यक दवाईयों का छिड़काओ करावें
  • विशेषकर साफ सफाई का ध्यान रखा जाना अपनी धार्मिक एवं नैतिक ज़िम्मेदारी समझें
  • कुरबानी के लिये चयनित स्थानों पर ही कुरबानी करें, उसे भली भांति ढंक कर अपने स्थान तक ले जायें
  • कुरबानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगर निगम/पालिका द्वारा रखे कन्टेनर अथवा चयनित जगहों पर ही डालें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *