Uttarakhand News: धामी सरकार का रोजगार पर फोकस, स्वरोजगार के लिए मिलेगी सब्सिडी


देहरादून. धामी सरकार रोजगार पर फोकस कर रही है. जिसे लेकर एक खाका तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नए-नए योजना चलाएं जा रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार स्वरोजगार के लिए सब्सिडी भी देगी.

दरअसल, स्वरोजगार के तहत स्वरोजगार शुरू करने के लिए 15 से 30 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. इसमें विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख, सेवा क्षेत्र में 10 लाख और अन्य व्यवसाय के लिए 10 लाख तक ऋण लेने की सुविधा है. यह योजना 2030 तक लागू रहेगी.

इसे भी पढ़ें- हरिद्वार जमीन घोटाला : IAS, PCS समेत 7 अधिकारियों के निलंबन का निर्देश, 3 पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

इसका मुख्य उद्देश्य युवा अपने आप को रोजगार से जोड़ सकें और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें. बैंकों को 5 लाख तक ऋण आवेदन को दो सप्ताह और 5 से 25 लाख तक आवेदनों को तीन सप्ताह में स्वीकृत करना होगा.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड वाले हो जाएं सावधान ! राज्य में औसत से अधिक होगी बारिश, CM धामी ने अधिकारियों को किया अलर्ट

जब आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत होगी तो बैंकों की ओर से पोर्टल के माध्यम से जिला उद्योग केंद्र और लाभार्थियों को देनी होगी. सरकार का मानना है कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना सबसे अच्छा विकल्प है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *