घर के बाहर चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग का अपहरण, फिर ऐसे बदमाशों को चकमा देकर थाने पहुंचा अपहृत…
इदरीश मोहम्मद, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से किडपैनिंग का मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग का अपहरण कर लिया. लेकिन जब अपहरणकर्ता गहरी नींद में सो गए, तो बुजुर्ग उनके चंगुल से निकलकर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. यह मामला धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतैनी के मजरा पिपराही का है.
दरअसल, 60 वर्षीय रामअवतार 31 मई की रात छतैनी निवासी चंद्रपाल लोध के यहां निमंत्रण में गया था. रात के करीब 11.30 बजे वह वापस आकर घर के बाहर मैदान में पड़ी चारपाई में सो गया. सुबह 5:30 बजे उसके बेटे छोटेलाल ने देखा कि पिता चारपाई से गायब हैं. परिजनों ने आसपास काफी तलाशा. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें- रॉन्ग नंबर वाला प्यार और धोखा: कॉल पर बात कर प्रेम जाल में फंसाया, फिर होटल ले जाकर बनाया फिजिकल रिलेशन, एक बच्चे का बाप निकला आरोपी
इधर, पुलिस ग्रामीणों के साथ अलग-अलग टीम बनाकर अपहृत व्यक्ति की तलाश में जुट गई. तीन से चार घंटे की संयुक्त खोजबीन के बाद भी अपहृत व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच अपहृत व्यक्ति के बदमाशों के चंगुल से छूटकर सकुशल बृजपुर थाना पहुंचने की खबर मिली. इसके बाद धरमपुर थाना पुलिस अपहृत व्यक्ति के परिजनों के साथ बृजपुर थाना पहुंची और उसे वापस धरमपुर लाया गया.
इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया आरक्षक, बुलेट-सोने का कंगन वापस दिलवाने के बदले मांगी थी 55 हजार की घूस
फिलहाल, पुलिस बुजुर्ग से पूछताछ में जुटी हुई है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि केस की जांच जारी है. जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H