CSP पत्नी को प्रताड़ित करता था तहसीलदार पति: ख्याति मिश्रा बोली- मुझ पर शक करते थे, मेरा ऊंची पोस्ट पर होना बनी विवाद की वजह


प्रभाकर सिंह, कटनी। CSP Khyati Mishra Statement: CSP ख्याति मिश्रा और उनके तहसीलदार पति का घरेलू विवाद एक बार फिर गरमा गया है। पिता, पुत्र और पति के आरोप के बाद खुद सीएमपी ख्याति ने बयान दिया है। जिसमें उन्होंने शैलेंद्र शर्मा पर शक करने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि पति का नीचे पोस्ट और अपने बड़े पोस्ट पर होना भी विवाद की एक वजह थी।

करियर बर्बाद करने की कोशिश

CSP ख्याति मिश्रा ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में एसपी का नाम आने पर कहा कि “पति अनर्गल आरोप लगाते हैं। यह उनकी मानसिक बीमारी है। अगर उनके पास कोई सबूत है तो पेश करें। मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। पति कई बार कह चुके हैं कि बर्खास्त करवा दूंगा।”

तहसीलदार पति पर लगाए मारपीट के आरोप

ख्याति मिश्रा ने बीते दिनों हुए विवाद और पुलिसकर्मियों का परिवार वालों को पीटने के मामले में भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “मेरा ट्रांसफर अमरपाटन हो गया है। उसकी पैकिंग कर रही थी। मेरे माता-पिता आए थे। उनसे बातचीत हो रही थी। तभी पीछे से पति शैलेंद्र शर्मा आए और मुझसे मारपीट की। सामान पैक करने वाले कर्मचारियों को भगा दिया। उन्होंने कहा कि तुम्हारे हांथ-पैर बांधकर रीवा ले जाऊंगा। मैंने आईजी से लिखित शिकायत की थी कि मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा। बाहर निकलने पर मजबूर किया जा रहा है। पिटाई करवाने का आरोप झूठा है।”

पति सफल नहीं हो पाए, यही थी विवाद की वजह

उन्होंने विवाद की वजह पति का असफल होना बताया। ख्याति मिश्रा ने कहा, पति शैलेंद्र शर्मा तहसीलदार हैं। वह SDM बनना चाहते थे। कटनी में उनका लास्ट अटेम्प्ट था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इससे पहले भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। हमेशा शक करते थे। कहीं भी जाने पर पूछताछ करते थे।”

पिता ने बेटी ख्याति मिश्रा पर लगाए थे पिटवाने के आरोप

बता दें कि सीएसपी ख्याति मिश्रा के पिता नागेंद्र मिश्रा ने बताया था, “मैं ख्याति के बेटे को लेकर उसके घर गया था। उसने चांटा मारने कहा, जिसके बाद पुलिसकर्मी मुझे मारने लगे।” वहीं ख्याति मिश्रा के बेटे ने भी उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *