लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया आरक्षक, बुलेट-सोने का कंगन वापस दिलवाने के बदले मांगी थी 55 हजार की घूस
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में करप्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला संस्कारधानी जबलपुर से सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त ने पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
ओमती थाने में पदस्थ आरक्षक नितेश शुक्ला को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, रिपोर्ट लिखवाने गए दुकानदार (पीड़ित) शिवम चौरसिया की बुलेट थाने में खड़ी करवा ली थी। बाइक छोड़ने के नाम पर 55 हजार रुपये की डिमांड की। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।
जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते आरक्षक नितेश को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम आरोपी आरक्षक से पूछताछ में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H