Indore Couple Missing Case: लापता पति की लाश मिलने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जाताया शोक, हनीमून पर गए थे दंपत्ति
चंकी बाजपेयी, इंदौर। Indore Couple Missing Case: बीते 10 दिनों से शिलॉन्ग में लापता इंदौर के कारोबारी का शव मिलने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
एक्स पर किया पोस्ट
कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर लिखा, “इंदौर निवासी युवा राजा रघुवंशी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय को व्यथित करने वाला है। विवाह उपरान्त वे अपनी धर्मपत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे। अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि राजा की पार्थिव देह मिली है। यह समाचार अत्यन्त विषादपूर्ण है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

सर्चिंग के दौरान खाई में मिली थी लाश
पुलिस ने खाई में सर्चिंग के दौरान गायब कारोबारी राजा का शव बरामद हुआ है। वहीं पत्नी का पता नहीं चल सका है। इंदौर में भाई सूरज रघुवंशी ने शव उसके भाई के होने की पुष्टि की है। हाथ पर राजा लिखा देखने के बाद शव की पहचान हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H