SATNA से BHOPAL आए कांग्रेस के युवा नेता की होटल के कमरे में डेड बॉडी मिली
मध्य प्रदेश के सतना जिले से भोपाल आए कांग्रेस के 44 वर्षीय युवा नेता उपेंद्र कुमार सेन की dead body एक होटल के कमरे में मिली है। Dead body के पास से कोई suicide note नहीं मिला है। Postmortem करने वाले डॉक्टर ने मृत्यु का कारण poisoning बताया है, इसलिए पुलिस suicide मानकर चल रही है।
Upendra Kumar Sen 2 दिन पहले सतना से भोपाल आए थे
टीटी नगर पुलिस स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपेंद्र कुमार सेन मध्य प्रदेश Congress Committee के पूर्व महासचिव थे और सतना में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष थे। वे दो दिन पहले सतना से भोपाल आए थे। वे यहाँ Athithi Hotel में रुके हुए थे। होटल मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची, तो कमरे में उपेंद्र कुमार की dead body पड़ी थी। प्राथमिक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का मामला दर्ज कर investigation शुरू कर दी है। Postmortem करने वाले डॉक्टर ने प्राथमिक तौर पर बताया है कि मृत्यु का कारण poisoning हो सकता है। इसके आधार पर पुलिस मान रही है कि उपेंद्र कुमार ने suicide किया होगा।
यह घटना murder है या suicide, और यदि suicide है तो उसका कारण क्या है, यह सब पुलिस investigation के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल सवाल उठ रहे हैं कि यदि उपेंद्र कुमार को suicide करना था, तो वे सतना से भोपाल क्यों आए? या फिर भोपाल में ऐसा क्या हुआ, जिसके कारण उन्हें suicide करना पड़ा? या फिर किसी शातिर criminal द्वारा उनका murder किया गया है?
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण news पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके Popular Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन, और प्रतिनिधित्व संबंधी पूछताछ के लिए WhatsApp, Telegram, या email के माध्यम से संपर्क करें।