Governor Mangubhai Patel Birthday: सीएम डॉ मोहन ने राज्यपाल को दी जन्मदिन की बधाई, बाबा महाकाल से की सभी संकल्पों को सिद्ध करने की कामना
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के जन्मदिन पर सीएम डॉ मोहन यादव ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से राज्यपाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने की कामना की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्यप्रदेश के राज्यपाल आदरणीय श्री मंगुभाई पटेल जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने प्राकृतिक खेती की अद्भुत प्रेरणा दी है, जो मानव जीवन ही नहीं, बल्कि समस्त पर्यावरण के लिए जीवनदायनी है। बाबा महाकाल आपके सभी संकल्पों को सिद्ध करें, दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, मेरी मंगलकामनाएं हैं।
ये भी पढ़ें: MP विधानसभा में लागू होगा ‘ड्रेस कोड’: अधिकारी-कर्मचारी एक जैसी पोशाक में दिखेंगे, सचिवालय द्वारा तय कोड के कपड़े ही पहनने होंगे
कौन है मंगूभाई पटेल
मंगूभाई छगनभाई पटेल भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे हैं। साल 2014 में गुजरात विधानसभा के कार्यकारी उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले वे गुजरात सरकार में मंत्री रह चुके हैं। मंगूभाई नवसारी विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। उन्हें 6 जुलाई 2021 को मध्य प्रदेश के 19वां राज्यपाल नियुक्त किया गया हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H