MP में शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग: बीजेपी विधायक ने CM डॉ मोहन को लिखा पत्र, महिलाओं को प्रशिक्षण देने की भी कही बात
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग की गई है। इसे लेकर बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने और महिलाओं को शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण देने की मांग की है।
शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण वर्तमान में देश मे सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से आमजन उत्साहित है और देशभक्ति की बयार पूरे देश मे चल रही है। नागरिकों में स्व का जागरण ओर आत्म रक्षा के भाव और शास्त्र के साथ शस्त्र का भी ज्ञान हो और आत्मरक्षा के लिए शस्त्र भी आवश्यक है।’
ये भी पढ़ें: पुलिस की स्मार्ट पहल: अब क्यूआर कोड से मिलेगी जनता को त्वरित न्याय और फीडबैक का मौका, यह पहल प्रदेश व अन्य जिलों के लिए भी मिसाल
बीजेपी विधायक ने आगे लिखा- ‘हमारे समाज का हर नागरिक हमारी बहने भी शस्त्र (बंदूक चलाने) में दक्ष हो इसका प्रशिक्षण भी सरकार की ओर से हो एवं उनके लाइसेंस भी ज़्यादा से ज़्यादा कम रेडक्रास की राशि पर जारी किए जाए, वर्तमान में शासन द्वारा नवीन शस्त्र लाइसेंस जारी नही किये जा रहे हैं। आमजन की भावनाओं के अनुरूप और आत्मरक्षा प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने की दृष्टि से नवीन शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने की आवश्यकता है।’
ये भी पढ़ें: MPPSC Assistant Professor Exam 2024: सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 आज, चार शहरों में होंगे एग्जाम, खेल अधिकारी के 187 और लाइब्रेरियन के 80 पदों पर होगी भर्ती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H