TAC Infosec IPO – सिर्फ 4 दिन में 99% रिटर्न का GMP trend, शेयर बाजार की सेवा में संलग्न आईटी कंपनी


TAC Infosec एक ऐसी आईटी कंपनी है जो एचडीएफसी जैसी बड़ी प्राइवेट कंपनी, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और भारत सरकार के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन जैसी संस्थाओं को अपने सॉफ्टवेयर की सेवा प्रदान करती है। कंपनी का आईपीओ ओपन हो चुका है। ग्रे मार्केट में इसका धमाकेदार स्वागत हो रहा है। ₹10 मूल्य का शेयर कंपनी 106 रुपए में बेचना चाहती है परंतु ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स की डिमांड बढ़ रही है। इस पर 105 रुपए प्रीमियम चल रहा है। Estimated Listing Price 211 रुपए हो गई है। यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वालों को सिर्फ चार दिन में 99% से अधिक का रिटर्न प्राप्त होगा। 

About TAC Infosec Limited in Hindi 

कंपनी की स्थापना सन 2016 में हुई थी। Mr. Trishneet Arora and Mr. Charanjit Singh कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस मोहाली पंजाब में है। यह कंपनी SaaS model (Software as a Service) प्रदान करती है। इस कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में निम्न बैंक, और सरकारी संस्थाओं और कंपनियों के नाम प्रमुख हैं :- 

  • HDFC, 
  • Bandhan Bank, 
  • BSE (formerly Bombay Stock Exchange) 
  • National Payments Corporation of India, 
  • DSP Investment Managers Private Limited, 
  • Motilal Oswal Financial Services Limited, 
  • NSDL e-Governance. 

TAC Infosec Limited Financial Information

कंपनी एंड शेयर बाजार में सार्वजनिक किया अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर दावा किया है कि पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 93.7 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 735.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 31 मार्च 2021 को कंपनी का PAT 61.13 लाख रुपए था। 31 मार्च 2022 को कंपनी का PAT 60.75 लाख रुपए रह गया। यानी 38000 कम हुआ, लेकिन 31 मार्च 2023 को कंपनी का PAT 5 करोड रुपए से अधिक (507.29 लाख) था। कंपनी की डिटेल्स देखने के बाद पता चलेगा कि कंपनी के हाथ में ऐसा कौन सा चिराग लग गया है और इस चिराग की एक्सपायरी डेट क्या है। 

TAC Infosec IPO opening closing listing date

  • आईपीओ दिनांक 27 मार्च को ओपन हो चुका है। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 2 अप्रैल है। 
  • अलॉटमेंट 3 अप्रैल और रिफंड्स 4 अप्रैल को होंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 5 अप्रैल 2024 है। 

TAC Infosec IPO Investment and GMP trend 

  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹100 to ₹106 per share
  • Lot Size 1200 Shares 
  • Investment ₹127,200 
  • GMP trend 99.06% 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *