हिंदू लड़कियों की वर्जिनिटी टेस्ट करता था मोहसिन, फिर तांत्रिक बाबा से बनवाता था संबंध, कहता था- जिन्न को खुश करने के लिए दुल्हन की तरह सजना होगा


हेमंत शर्मा, इंदौर। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के ‘लव जिहादी’ कोच मोहसिन खान के खिलाफ सातवीं FIR दर्ज हुई है। यौन शोषण और लव जिहाद की पीड़िता ने इस दौरान सनसनीखेज खुलासे किए। पीड़िता ने बताया कि मोहसिन हिन्दू युवती का वशीकरण करता था। साथ ही उनका वर्जिनिटी टेस्ट करवाकर संबंध बनवाने तांत्रिक के पास ले जाता था। इस दौरान जिन्न को खुश करने और नोटों की बारिश करने का धोखा देने की बात भी सामने आई है।

करियर बनाने का देता था झांसा

पीड़िता ने बताया कि वह साल 2020 में ड्रीम ओलंपिक में जॉब के लिए आई थी। इंटरव्यू के बाद मोहसिन ने उसे नौकरी दे दी। इस दौरान वह उसे शूटिंग भी सिखाता था और करियर बनाने का झांसा देता था। 

शूटिंग रेंज के लाइसेंस के नाम पर लिए 4 लाख रुपए 

पीड़िता के मुताबिक, ” मोहसिन ने लाईसेंस दिलवाकर शूटिंग रेज खुलवाने का झांसा दिया था। मैं उसकी बातों में आ गई। एक दिन मोहसिन ने मुझसे 4 लाख रुपये मागे। 04 मार्च 2021 को 50000 रुपये नगद और 07 मार्च 2021 को 3 लाख 50 हजार कैश उसे दिए। फिर मार्च में ही उसकेएक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल 2 लाख 50 हजार मैंने भरा। मैने पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट नंबर मागा तो उसने ओवर लिमिट की बात कहकर कैश ले लिया। एकेडमी में काम करने वाली दो युवतियों की 8 महीने तक 21 हजार रुपए  सैलरी भी मुझसे दिलवाई।”

शूटिंग रेंज की जगह के लिए पैसों का जुगाड़

“मोहसिन ने एक दिन मुझसे कहा कि शूटिंग रेंज खोलने के लिए लाईसेंस बन गया है। बंदूक ऑर्डर कर दी है। रेंज में लगने वाले अन्य उपकरण के लिये जगह किराए पर लेने के लिये बड़ी रकम की जरुरत होगी। तुमहारे पास पैसों की व्यवस्था नहीं है तो एक उपाय है जिससे सपना पूरा हो जाएगा।”

जिन्न को खुश करने दुल्हन की तरह सजने का झांसा

पीड़िता ने आगे बताया, “मोहसिन ने साधना जोहरी नाम की महिला से मिलवाया, जिसने मुझे तंत्र क्रिया, जिन्न और पैसों की बारिश के बारे में बताया। साधना ने जिन्न को खुश करने के लिए कहा। इसके लिए बुधवार के दिन दुल्हन की तरह सज-धज कर आना होगा और जिन्न के साथ कुछ समय बिता कर खुश करना पड़ेगा। अगर वह मेहरबान हो गया तो तुम पर नोटों की बारिश होगी।” 

सुगंधित इत्र से नहलाया 

पीड़िता के मुताबिक साधना ने उसे एक वीडियो दिखाया जिसमें एक लड़की सजकर लेटी है और उस पर नोटों की बारिश हो रही है। इसे सच मानकर वह जिन्न के पास जाने के लिए तैयार हो गई। उन दोनों के साथ जब वह सुनसान फार्म हाऊस पर पहुंची तो उसे एक कमरे में ले गए और पूरे शरीर पर सुगंधित इत्र लगाया। उन्होंने कहा कि जिन्न को इत्र बहुत पसंद है। 

वर्जिनिटी टेस्ट करवाया 

पीड़िता ने बताया कि जिन्न को खुश करने से पहले उसका कोमार्य परिक्षण (वर्जिनिटी टेस्ट) भी करवाया गया था जो सफल रहा था। फिर उस जगह 10 से 12 मुस्लिम तांत्रिक दिखाई दिये जिससे वह बहुत घबरा गई। इस दौरान एक बाबा ने सिर पर हाथ रखकर, लोबान जलाकर ध्यान एकत्रित करने कहा। जब मेरा ध्यान एकाग्र नहीं हुआ तो उसने मोहसिन और साधना से कहा, “ये किस लड़की को लाया है। इसका कोमार्य परिक्षण करवाया कि नहीं। साधना ने हां कहा” 

तांत्रिक ने कहा- यह हमारे काम की नहीं

“तांत्रिक ने कहा यह लड़की (टमाटर) हमारे काम की नहीं है। इसे वापस ले जाओ, नहीं तो जिन्न हम पर नाराज हो जायेगा और हम सब बर्बाद हो जाएंगे। उस रात मोहसिन और साधना मुझे मेरे रुम पर छोड़ गए। अगले दिन मोहसिन ने कहा कि इस काम में मेरे 20 लाख रुपए बर्बाद हो गए। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। फिर मैं दो दिन रेज पर नहीं गई तो मोहसिन ने मुझे फोन कर बुलाया और उसके दोस्त फैजान खान से मिलाया और बोला- जो बीत गया उसे भूल जाओ। यह मेरा मित्र फैजान शूटिंग का अच्छा कोच है और जिम ट्रेनर है। यह आपको रेंज खोलने के सपने को पूरा करने में मदद करेगा।” 

फैजान से रिलेशन बनाने के लिए कहता था मोहसिन

“मुझे फैजान तीन दिनों तक केसरबाग स्थित एक जिम पर लेकर गया। फिर एक दिन मोहसिन ने मुझसे कहा कि फैजान और आपकी अच्छी दोस्ती हो गई है तो आप फैजान से रिलेशन बना लो। मैंने उसे यह सब करने से मना कर दिया और उसके इरादों को भांप लिया। इसके बाद पैसे मांगे तो उसे धमकी देने लगा।” 

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 420, 406, 294 और 506 के तहत FIR दर्ज की गई है। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि मोहसिन के खिलाफ इसके पहले 6 अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *