विधायक के पोते का अपहरण मामलाः 20 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, रिश्तेदार ही निकले तीनों आरोपी


अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के बेगमगंज सिलवानी के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के 2 वर्षीय पोते के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने महज 20 घंटों के भीतर ही सुलझा ली। आईजी नर्मदापुरम रेंज मिथलेश कुमार शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों के साथ मासूम दिव्यम को छिंदवाड़ा के तामिया से और एक आरोपी को बेगमगंज से गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में रिश्तों की मर्यादा का चीरहरण करने वाली घटना का खुलासा हुआ। विधायक का पोता दिव्यम का गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे ग्राम पलोहा में अपने घर के बाहर से अपहरण हो गया था। आरोपियों ने बच्चे को अपहरण के बाद नींद की गोलियां खिलाकर सुला दिया था ताकि वह शोर न मचा सके।

तीन आरोपियों के साथ मासूम दिव्यम बरामद

बता दें कि कल सुबह 11 बजे अपने घर के बाहर खेलते हुए अचानक रहस्यमय ढंग से दिव्यम लापता (अपहरण) हो गया था और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए हर एंगल पर जांच की और समय रहते ही तीन आरोपियों के साथ दिव्यम को बरामद कर लिया। मासूम दिव्यम के मिलने की खबर पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस अधिकारी दिव्यम को लेकर उसके घर पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा फूल बरसा और पटाखों से दिव्यम सहित पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया।

जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौतः परिजनों ने किया जमकर हंगामा, प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे वहां से किया अपहरण

बेगमगंज के रहवासियों ने पुलिस पुलिस के सभी अधिकारियों का शाल श्रीफल फल से सम्मानित किया। एसपी पंकज शुक्ला का कहना है कि तीनों आरोपी मासूम दिव्यम के रिश्तेदार है। उनको यह मालूम था कि कहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। वहीं से इन्होंने मासूम दिव्यम का अपहरण किया था। आरोपी दिव्यम के घर एक पत्र छोड़ गए थे जिसमें डेढ़ किलो सोने की मांग की थी और नहीं तो अंजाम भुगतने की बात कही थी। ऐसी स्थिति में बड़ी बारीकी से जब जांच की गई तो तीनों आरोपी घर परिवार के रिश्तेदार ही निकले।

स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्मार्ट चोरी: गुप्त जानकारी वाली हार्ड डिस्क ले भागे चोर, कागजात भी फाड़े, 3 दिन बाद FIR

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *