Ahilya Vahini Mahila Bike Rally: सीएम डॉ मोहन ने देवी अहिल्याबाई की तस्वीर पर किया माल्यार्पण, बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘अहिल्या वाहिनी’ प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्याबाई की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वहीं सीएम ने कल 31 मई को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी महिलाओं को आमंत्रित किया हैं।

शुक्रवार को सीएम डॉ मोहन ने भोपाल में ‘अहिल्या वाहिनी’ प्रदेशव्यापी महिला बाईक रैली को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पुलिस, प्रशासन, स्पोर्ट्स के बच्चे मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में ढाई घंटे रुकेंगे: सुरक्षा को लेकर प्लान-बी भी तैयार, MP में अब तक का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण समागम

गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने में योगदान दे रही सरकार

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि अहिल्या वाहिनी बाइक रैली निकल रही है। 300 से 500 साल का देश का उदाहरण देखें तो लोकमाता देवी आहिल्या बाई से लेकर रानी लक्ष्मीबाई जैसे उदाहरण हैं। विपरीत परिस्थितियों में जनसेवा ऐसी की, कि लोकमाता कहलाईं। मध्य प्रदेश सरकार गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने में योगदान दे रही है।

विरासत से विकास अवधारणा पर कर रहे काम

उन्होंने आगे कहा कि हमारा संकल्प है, सरकार अहिल्याबाई के सुशासन के बताए मार्ग पर चल रही है। अहिल्याबाई जी का प्रशासन, रोजगार के साधन देने का मार्ग, अहिल्या शासन को हम पुनर्जीवित करने का काम कर रहे हैं। विरासत से विकास अवधारणा पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को मिलेंगे 3000 हजार रुपये: सीएम डॉ मोहन ने किया ऐलान, जानें कब से खाते में आएगी राशि

महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के लिए किया आमंत्रित

सीएम ने कहा कि ‘अहिल्या वाहिनी’ बाइक रैली महिला सशक्तिकरण का संदेश है। दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र के नायक दुनिया के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (31 मई को) भोपाल की धरती पर आ रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी महिलाओं को आमंत्रित भी किया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *