‘Sindoor देने का हक सिर्फ पति का’, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर दागे सवाल, पूछा- पराए आदमियों का ये ‘सरकारी सिंदूर’ किसके और किसलिए काम आएगा ?


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के ‘घर-घर सिंदूर’ पहुंचाने वाले अभियान पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि महिला को सिंदूर देने का हक सिर्फ उसके पति का है। वहीं सवाल पूछते हुए कहा कि जिन महिलाओं का सुहाग उजाड़ा गया, वो आतंकी तो मौत के घाट अभी तक उतारे नहीं गए ?

पूर्व सीएम बोले- ऑपरेशन सिंदूर का चुनाव लाभ लेने कोई और तरीका ढूंढे

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के घर-घर सिंदूर पहुंचाने वाले अभियान पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला को सिंदूर देने का हक सिर्फ उसके पति का है। ऑपरेशन सिंदूर का चुनावी लाभ लेने के लिए बीजेपी कोई और तरीका ढूंढें।

ये भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी पहले अपनी श्रीमती को सिंदूर क्यों नहीं लगाते’, ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री पर सनसनीखेज टिप्पणी, बोलीं- ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों

रागिनी नायक ने उठाए ये सवाल

वहीं कांग्रेस नेत्री डॉ रागिनी नायक ने भी सवाल उठाया है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कई सवाल पूछे। रागिनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर घर-घर जाकर सिंदूर बांटना चाहते हैं, तो पहले हमारे कुछ सवालों के जवाब दें।

  • पराए आदमियों द्वारा दिया गया ये ‘सरकारी सिंदूर’ किसके और किसलिए काम आएगा?
  • क्या ‘हिंदू धर्म के स्वघोषित ठेकेदार’ नहीं जानते कि किसी हिंदू सनातनी विवाहित महिला की मांग में सिंदूर उसका पति सजाता है या फिर उसे ससुराल या सौभाग्य के आशीर्वाद के रूप में शक्ति पीठ/मंदिर से मिलता है?
  • आखिर किस मुंह से महिलाओं के बीच BJP-RSS के लोग सिंदूर बांटेंगे- क्योंकि जिन महिलाओं का सुहाग उजाड़ा गया, वो आतंकी तो मौत के घाट अभी तक उतारे नहीं गए?
  • जिस डिब्बी में सिंदूर जाएगा, उसमें भी नरेंद्र मोदी की फोटो छपेगी, क्योंकि जो व्यक्ति कोरोना सर्टिफिकेट में अपनी फोटो छपवा चुका है, वो ये काम नहीं करेगा?
  • आखिर किस मुंह से BJP-RSS के लोग महिलाओं के पास सिंदूर लेकर जाएंगे- क्योंकि इनके मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा कहते हैं कि वे महिलाएं वीरांगना नहीं थीं, इसलिए उनके पति गोली का शिकार हुए।
  • ये फेहरिस्त अंतहीन है, लेकिन जब तक ऐसे नेताओं को BJP अपनी पार्टी से नहीं निकालती है, तब तक BJP को अपनी नाक चुल्लू भर पानी में डालकर रखनी चाहिए।

घर-घर सिंदूर बांटने की मुहिम

गौरतलब है कि केंद्र सरकार, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत महिलाओं को उपहार के रूप में सिंदूर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 9 जून से इसकी शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें: सिंदूर पर चढ़ेगा ‘सियासी रंग’: घर-घर सिंदूर भिजवाएगी योगी सरकार, पूर्वांचल से होगी शुरुआत, जानिए इसके पीछे का कारण

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। आतंकवादियों ने विवाहित महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ दिया गया था। इसका बदला लेने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जिन निर्दोष महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया था, उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *