HC में अंबेडकर मूर्ति मामले में होगी अखिलेश यादव की एंट्री? सपा प्रदेश अध्यक्ष ने RSS और BJP को बताया अंबेडकर विरोधी, 9 जून से अनिश्चितकालीन धरना


शिखिल ब्यौहार, भोपाल. ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब की मूर्ति स्थापना करने को लेकर घमासान जारी है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि RSS और BJP अंबेडकर विरोधी है. अंबेडकर की मूर्ति न लगवाना इनकी सोच का उदाहरण है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि ग्वालियर में 9 जून से अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा. सपा के वरिष्ठ नेताओं समेत कई अंबेडकरवादी ग्वालियर में जुटेंगे. मामले को लेकर अखिलेश यादव से बात हुई है. उनका दौरा भी प्रस्तावित हुआ है. अखिलेश यादव ग्वालियर आ सकते हैं. सागर, ग्वालियर, झाबुआ, रतलाम तमाम मामलों को लेकर बात होगी. महिला अत्याचार पर भी चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें- HC में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल: वकील और बाहरी लोगों में झड़प, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि फरवरी में कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी. जिस पर चीफ जस्टिस ने मौखिक आदेश दिया था. 26 मार्च को प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ने कमेटी सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को कुछ समय के लिए स्थगित करने के सुझाव की जानकारी दी. इधर अंबेडकर की प्रतिमा भी बनकर तैयार हो चुकी थी. लेकिन 10 मई को प्रस्तावित जगह पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने तिरंगा फहराया दिया. 

इसे भी पढ़ें- HC में अंबेडकर की प्रतिमा का विवाद: भीम आर्मी ने वकीलों को दी चेतावनी, कहा- मां का दूध पिया है तो…, अधिवक्ताओं ने पुलिस में की शिकायत

उधर, 14 मई को मूर्ति को स्थापना के लिए हाईकोर्ट लाया गया, तो बार एसोसिएशन ने विवाद शुरू कर दिया. प्रतिमा विवाद को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और पोस्टर वॉर पर उतर आए थे. 17 मई को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई.  

इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट में अंबेडकर मूर्ति विवाद मामला: भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष ने दी ये चेतावनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *