कांग्रेस में गद्दार कौन ? संगठन सृजन के जरिए होंगे चिन्हित, 3 जून को भोपाल आएंगे राहुल गांधी, PCC पर्यवेक्षकों की सूची करेंगे जारी
शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 3 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे संगठन सृजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजधानी भोपाल में एआईसीसी ऑब्जर्वर को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि भितरघातियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। राहुल गांधी जी की सोच है कि जो जमीन पर पार्टी के लिए काम करता है उसको सम्मान मिलना चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल आएंगे। वे करीब 10 साल बाद प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में आएंगे। यहां वे संगठन सृजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। AICC ने MP में संगठन सृजन अभियान के लिए 50 ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं।
MP के जिलाध्यक्ष तय करेंगे ऑब्जर्वर
हर जिले की विधानसभाओं के नेताओं से रायशुमारी कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। कांग्रेस के देश के बड़े नेताओं को मध्यप्रदेश के एक-एक जिले की संगठन को सृजन करने की जिम्मेदारी मिली है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के बाद मध्य प्रदेश और हरियाणा में संगठन में बदलाव होगा। AICC के एक ऑब्जर्वर के साथ पीसीसी से तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे।
संगठनात्मक पुनर्गठन-सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्व कदम- PCC चीफ
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि ‘संगठन सर्जन शुभारंभ : अब वह बहुप्रतीक्षित क्षण आ गया है जब आदरणीय राहुल गांधी जी मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन के नवसर्जन की आधारशिला रखेंगे। आगामी 3 जून 2025 को, भोपाल में AICC द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर), प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति तथा सभी जिला अध्यक्षों के साथ संवाद कर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। यह आयोजन संगठनात्मक पुनर्गठन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो आगामी समय में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।
कांग्रेस में गद्दार कौन ? संगठन सृजन के जरिए होंगे चिन्हित
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस में रहकर बीजेपी का काम करने वाले नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी भितरघातियों को चिन्हित करेगी। भितरघातियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पार्टी से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा। कई कांग्रेस के कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है, उनको न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।
पीसीसी पर्यवेक्षकों की सूची जारी करेंगे राहुल गांधी
सिंघार ने कहा कि राहुल गांधी जी की सोच है कि जो जमीन पर पार्टी के लिए काम करता है उसको सम्मान मिलना चाहिए। 3 तारीख को राहुल गांधी भोपाल आ रहे है। आईसीसी पर्यवेक्षक, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल होगा। वहीं उन्होंने बताया कि 3 जून को राहुल गांधी पीसीसी पर्यवेक्षकों की सूची जारी करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H