पीएम मोदी का भोपाल दौरा: 31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में होंगे शामिल, VVIP मूवमेंट के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रूट्स पर जाने से बचें


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होंगे। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते डायवर्सन रूट तैयार किया गया है। सुबह 06 से शाम 04 बजे तक डायवर्सन रूट बदला रहेगा।

ऐसी रहेगी व्यवस्था

जंबूरी मैदान कार्यक्रम स्थल के लिए मार्ग-पार्किग व्यवस्था

  • इंदौर, खंडवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर की ओर से आने वाले-समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ाकला, पटेल नगर बायपास, आंनदनगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।
  • राजगढ़ (ब्यावरा), गुना, अशोकनगर की ओर से आने वाले- सभी तरह के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जंबूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।
  • सागर, रायसेन, विदिशा की ओर से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जंबूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।
  • नमर्दापुरम, हरदा, बैतूल की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील से मिसरोद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बडखेडा पठानी होकर सेण्टजेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे।
  • जबलपुर, नरसिहपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड से बाये मुडकर एसओएस रोड होकर जंबूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।
  • भोपाल से आने वाले सभी प्रकार के बस वाहन प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउंड और भेल दशहरा मैदान में बस पार्किग स्थल पर पार्क करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले सामान्य जीप/कार और दो पहिया वाहन

गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे।

VIP पास धारी वाहन

गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने VIP पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

मीडिया

गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे।

सुबह 06 बजे से यातायात दबाव मार्ग

कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्याधिक दबाव रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडर ब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन ऐसा रहेगा

  • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी।
  • इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगे।

इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

भारी वाहन डायवर्सन

भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदीक बॉर्डर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *