अमेरिका में कर्मचारियों की NPS में बिटकॉइन को खुली छूट


जैसे भारत में कर्मचारीके लिए नई पेंशन स्कीम संचालित की जा रही है बिल्कुल वैसे ही अमेरिका में कर्मचारियों के लिए 401(k) योजनाओं का संचालन किया जाता है। लेटेस्ट न्यूज़ यह है कि, अमेरिका में कर्मचारी अपनी पेंशन योजना में बिटकॉइन को शामिल कर सकते हैं। Department of Labor द्वारा इसकी घोषणा की गई है और कर्मचारी लाभ सुरक्षा प्रशासन (Employee Benefits Security Administration) को इसकी सूचना दे दी गई है। बता दे कि आज की तारीख में एक बिटकॉइन की कीमत 91,61,343.32INR है, यानी एक करोड़ से सिर्फ ₹8 लाख कम।

401(k) योजनाओं में बिटकॉइन से कर्मचारियों को क्या फायदा होगा

जैसे भारत में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी के वेतन से हर महीने एक निश्चित रकम की कटौती की जाती है। उतना ही पैसा नियोक्ता द्वारा मिलाया जाता है और फिर टोटल अमाउंट को  इक्विटी (E), कॉरपोरेट बॉन्ड (C), गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (G), या ऑल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड (A) में निवेश कर दिया जाता है। कर्मचारियों को इस बात की स्वतंत्रता दी जाती है कि वह अपना पोर्टफोलियो खुद बना सकता है। अमेरिका में भी बिल्कुल ऐसा ही होता है लेकिन अमेरिका में कर्मचारी स्टॉक, बॉन्ड एवं म्यूचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं। नई घोषणा के बाद वह अपनी पेंशन योजना में बिटकॉइन का भी चुनाव कर सकते हैं। 

अमेरिका और भारत की NPS में एक बड़ा अंतर

अमेरिका की नई पेंशन स्कीम (401-k) और भारत की नई पेंशन स्कीम में एक बड़ा अंतर है। अमेरिका में 401-k स्कीम में निवेश की गई धनराशि और उस पर मिलने वाले किसी भी प्रकार के लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता लेकिन भारत में इनकम टैक्स का प्रावधान है। हालांकि NPS में भी आयकर अधिनियम की धारा 80C और 80CCD के तहत एक निश्चित सीमा तक टैक्स लाभ मिलता है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *