रिहायशी इलाके में घुसा भालू, घरों में जाने की करने लगा कोशिश, सामने आया खौफनाक Video
आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है श्योपुर से जहां देर रात जंगल से निकलकर एक भालू गांव में घुस गया। मामला बीते बुधवार का बताया जा रहा है।
मामला वीरपुर थाना इलाके के पांचों कॉलोनी गांव का है। भालू एक एक करके सभी घरों के दरवाजे और चबूतरे पर पहुंचा, कई घरों में घुसने की कोशिश भी की लेकिन, नहीं घुस पाया। फिर वह आगे की ओर निकल गया। सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। अब वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
गनीमत यह रही कि जिस समय भालू गांव में पहुंचा था, उस दौरान रात का समय होने की वजह से गली सुनसान थी। इस वजह से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H