Madhya Pradesh League: ग्वालियर में MPL का दूसरा सीजन 12 जून से, महानआर्यमन सिंधिया ने नई जर्सी के साथ ट्रॉफी को किया लॉन्च, पुरुषों के साथ महिलाओं की टीम भी दिखाएगी जलवा
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमपीएल सिंधिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 24 जून तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शंकरपुर के मैदान पर किया जायेगा। इसमें फटाफट क्रिकेट टी-20 की महिला और पुरूष दोनों टीमें भाग लेंगी। वूमेंस चैम्पियनशिप मैच 23 जून को खेला जायेगा। वहीं पुरूषों का फाइनल मैच 24 जून को खेला जायेगा। ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और MPL के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में एमपीएल टीमों की जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण किया।
मध्यप्रदेश में क्रिकेट के लिये यह बड़ी उपलब्धि- महानआर्यमन सिंधिया
इस मौके पर महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में क्रिकेट के लिये यह बड़ी उपलब्धि है कि मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग एमपीएल के दूसरे ही साल में मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम फटाफट क्रिकेट में अपने करिश्में दिखाएगी। सिंधिया परिवार का क्रिकेट से बेहद करीबी और पुराना नाता है। इसी परंपरा को और आगे बढ़ाते हुये प्रदेश में टी-20 एमपीएल पिछले वर्ष शुरू की गई थी। जिसमे प्रदेश के सभी संभागों की टीमें भाग ले रही है। इस सीजन से महिला टीम भी शामिल हो रही है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। पुरुषों की सात टीमें ग्वालियर चीता, जबलपुर रायल लायंस, बुंदेलखंड बुल्स, रीवा जैगुआर, भोपाल लैपर्ड, चंबल घडियाल और इंदौर पिंक पैंथर अपने खेल दिखाएगी। वहीं महिलाओं की चंबल घड़ियाल, बुंदेलखंड बुल्स और भोपाल वाल्बस तीन टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।
इस वजह से फिर से मिला ग्वालियर को मौका
आपको बता दे कि MPL सीजन 2025 इस साल इंदौर में आयोजित होना था। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के चलते आईपीएल को रोकना पड़ा,जिसका असर MPL पर भी हुआ। क्योंकि IPL के क्रिकेट सितारे MPL की अलग अलग टीमो में भी खेलते है। ऐसे में BCCI की निगरानी में होने वाले MPL को इन्दौर से ग्वालियर शिफ्ट किया गया। क्योंकि इंदौर में ग्वालियर कि तुलना में मानसून पहले दस्तक देता है।जिसका असर मैचों पर पड़ता है। ऐसे में MPL पहले सीजन के बाद MPL के दूसरे सीजन का रोमांच भी अब ग्वालियर में देखने मिलेगा।जिससे क्रिकेट प्रेमी काफी खुश है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H