PM मोदी 31 मई को इंदौर को देंगे सौग़ात, मेट्रो के येलो लाइन सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का करेंगे शुभारंभ, नए युग में प्रवेश करेगा शहर  


हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। शहर की बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना अब साकार होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह पहला चरण करीब 6 किलोमीटर लंबा है और मेट्रो की येलो लाइन का हिस्सा है। इस कॉरिडोर पर गांधी नगर स्टेशन से शुरुआत होगी, जिसमें सुपर कॉरिडोर 6, सुपर कॉरिडोर 5, सुपर कॉरिडोर 4 और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह मेट्रो मार्ग सुपर कॉरिडोर जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र को जोड़ते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। मेट्रो ट्रेन की शुरुआत से ट्रैफिक का दबाव कम होगा, प्रदूषण घटेगा और लोगों को सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी। यह परियोजना इंदौर को स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ाने वाला बड़ा कदम साबित होगी। 

कलेक्टर ने किया मेट्रो स्टेशन का दौरा 

कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को गांधी नगर मेट्रो स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और मेट्रो परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। इसी स्टेशन से इंदौर मेट्रो की पहली सवारी रवाना होगी। मेट्रो परियोजना की कुल लंबाई 31.32 किलोमीटर है, जिसमें 22.62 किलोमीटर एलीवेटेड और 8.7 किलोमीटर भूमिगत रूट शामिल हैं। इस येलो लाइन पर कुल 28 स्टेशन प्रस्तावित हैं। पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 7500 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि 6 किलोमीटर के पहले चरण पर लगभग 1520 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इंदौर मेट्रो तकनीकी रूप से भी बेहद उन्नत है। इसके कोच वातानुकूलित और प्रदूषण रहित हैं, जिनमें एक समय में लगभग 980 यात्री यात्रा कर सकेंगे। 

यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी स्टेशनों व डिपो में सीसीटीवी कैमरे

सभी स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, ब्रेल लिपि, स्पर्शनीय टाइलें, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, शुद्ध पेयजल, व्हीलचेयर, बैठने की जगह और स्वच्छ शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी स्टेशनों व डिपो में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन उपकरण, इमरजेंसी बटन और इंटरकॉम लगाए गए हैं। दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट सिस्टम भी होगा। मेट्रो में टिकटिंग की आधुनिक व्यवस्था होगी जिसमें क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग प्रणाली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त ट्रैकिंग सिस्टम और कंट्रोल सेंटर जैसी स्मार्ट सुविधाएं शामिल होंगी। 31 मई को इंदौर की जनता एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *