बड़ी खबरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई सहित ग्रामीण अध्यक्ष पर धोखाधड़ी का ममला दर्ज
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई सहित ग्रामीण अध्यक्ष पर धोखाधड़ी का ममला दर्ज हुआ है। तेजाजी नगर पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी, नाना पटवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज किया है।
नगर निगम में नहीं खत्म हो रहा डीजल का रोना, पंप में फिर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें, 300 से ज्यादा
आरोप है कि इन नेताओं ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और धमकाया भी। शिकायत महावीर बाग के 74 वर्षीय नरेंद्र मेहता ने दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ जबरन जमीन संबंधित धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 318(4), 336, 337, 338, 339 और 340 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
विधायक, सांसदों के जितने भी सचिव उन्हें जूते मारे जाएंगेः जिला पंचायत CEO के विवादित बोल के

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H