बड़ी लापरवाही: बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में बांटा गलत पेपर, आधे घंटे बाद आया होश, प्रबंधन ने नहीं दिया एक्स्ट्रा टाइम, कई छात्रों के बिगड़े पेपर
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में गलत पेपर बंटवा दिए। करीब आधे घंटे बाद एग्जाम कंट्रोलर को होश आया। इसके बाद गलत पेपर वापस लेकर सही पेपर दिया गया। लेकिन इसके चक्कर में आधा घंटा खराब हो गया। प्रबंधन ने एक्स्ट्रा टाइम भी नहीं दिया। टाइम कम पड़ने पर कई छात्रों के पेपर बिगड़ गया।
दरअसल, 26 मई को मध्य प्रदेश लेवल पर बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की परीक्षा हुई थी। एग्जाम के लिए प्रदेशभर में 25 सेंटर बनाए गए थे। जबलपुर में एमपी साइंस मेडिकल यूनिवर्सिटी और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को सेंटर बनाया गया था। जहां मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में गलत पेपर बंटवा दिए। छात्रों को एक साल पुराना यानि साल 2024 के पेपर बांट दिए थे।
ये भी पढ़ें: Neet Exam की 60 याचिकाओं की सुनवाई गुरुवार कोः जांच कमेटी ने रखी अपनी बात, दिल्ली से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ऑनलाइन जुड़े
एग्जाम कंट्रोलर को करीब आधे घंटे बाद होश आया। इसके बाद गलत पेपर वापस लेकर छात्रों को सही पेपर दिया गया। लेकिन इसके चक्कर में आधा घंटा खराब हो गया। प्रबंधन ने एक्स्ट्रा टाइम भी नहीं दिया। टाइम कम पड़ने पर कई छात्रों के पेपर बिगड़ गए। इस लापरवाही के चलते जबलपुर में नर्सिंग के हजारों छात्र परेशान है और उन्हें रिजल्ट की चिंता सता रही है। आपको बता दें कि जबलपुर में 5 हजार नर्सिंग छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: NSUI कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बैंड बाजा के साथ कुंभकरण लेकर पहुंचे, कुलगुरु के इस्तीफे की मांग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H