मंत्री विजय शाह मामले में SIT की जांच पूरी: भाषण के दौरान मौजूद प्रमुख लोगों के लिए गए बयान, कल सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकती है रिपोर्ट
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह मामले में एसआईटी की जांच पूरी हो गई है। विजय शाह के भाषण के दौरान वहां मौजूद प्रमुख लोगों के बयान लिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में कल 28 मई को सुनवाई है। SC में SIT अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए एमपी के मंत्री विजय शाह मामले में SIT टीम की जांच पूरी हो गई है। जांच दल ने इंदौर के मानपुर जाकर जांच की। विजय शाह के भाषण के दौरान वहां मौजूद प्रमुख लोगों के बयान लिए गए हैं। कल सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
ये भी पढ़ें: FIR के बाद से लापता मंत्री विजय शाह आए सामने: जारी किया एक और Video, कर्नल सोफिया मामले पर कह दी बड़ी बात
ये है पूरा मामला
दरअसल, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने 12 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी।’
आतंकियों की बहन बताया था
विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।’
ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक, VIDEO शेयर कर कहा- शब्द गलत हो सकते हैं लेकिन…
HC के निर्देश पर FIR, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SIT गठित
मंत्री विजय के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश से लेकर पूरे देश में कोहराम मच गया। हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह पर 4 घंटे में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। HC के निर्देश पर इंदौर के महू के मानपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की तीन गंभीर धाराओं 152, 196(1)(b) और 197(1)(c) के तहत मामला दर्ज किया गया।
28 मई को सुनवाई
इसके बाद मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई। 19 मई को सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने आईपीएस आईजी सागर प्रमोद वर्मा, डीआईजी विशेष सशस्त्र बल कल्याण चक्रवर्ती और एसपी डिंडोरी वाहिनी सिंह की टीम बनाई। एसआईटी टीम अपनी जांच रिपोर्ट कल 28 मई को पेश करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H