MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, PM मोदी के दौरे-महिला सम्मेलन को लेकर BJP बनाएगी रणनीति, ग्वालियर में जिला स्तरीय समिति की होगी मीटिंग


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। प्रदेश सरकार आठ साल बाद विभागाध्यक्षों का वित्तीय अधिकारी बढ़ाने की तैयारी में है। अब लैपटाप अथवा फर्नीचर खरीदने के लिए प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजना होगा, प्रशिक्षु भी रखने का अधिकार दिया जाएगा। सरकार यह अधिकार बुक आफ फाइनेंशियल पावर में संशोधन करने जा रही है।

CM डॉ मोहन के आज के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव आज सुबह 9.30 बजे शीतलदास की बगिया जाएंगे। जहां वे घाट की साफ सफाई और सफाई मित्रों का सम्मान करेंगे। सुबह 10.15 बजे पुरानी बावड़ी भोपाल टॉकीज आगमन होगा। यहां बावड़ी जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे मंत्रालय कर्मचारियों की ओर से आयोजित आभार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे अपने निवास पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे पार्टी कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: 31 मई को भोपाल आएंगे PM मोदी: CM डॉ. मोहन यादव ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए ये निर्देश

पीएम मोदी के दौरे और महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को लेकर बैठक

पीएम मोदी के भोपाल दौरे और महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को लेकर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में 21 से 31 मई तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समापन अवसर पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेशभर की 2 लाख से अधिक नारी शक्ति को संबोधित करेंगे।

महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में मंच संचालन से लेकर संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नारी शक्ति संभालेंगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक को संबोधित करेंगे। इस मीटिंग में आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों से जुड़ी नारी शक्तियां विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।

ये भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन: 27 मई को BJP की बैठक, 31 मई को महिलाओं के हाथ में होगी पूरी कमान

नशा मुक्त भारत अभियान

ग्वालियर में आज जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से जिला पुनर्वास केंद्र में आयोजित की जाएगी। प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने दोपहर 03 बजे बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि जिले में एक जून से 26 जून तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *