MP पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ः नरसिंहपुर कृषि उद्योग समागम का किया शुभारंभ, राज्यपाल और सीएम भी मौजूद


दीपक कौरव, नरसिंहपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक आज मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर पहुंचे। उन्होंने कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश के कई मंत्री सहित स्थानीय विधायकमौजूद हैं। मंच पर पहुंचे अतिथियों का मंत्री प्रहलाद पटेल और मंत्री उदयप्रताप सिंह ने स्वागत किया फिर राष्ट्रीय गान के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसान उद्योग समागम कार्यक्रम में किसान पंजीकरण कार्यालय, किसान सहायता केंद्र से लेकर कृषि में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों का मेला भी लगा है।

महाकाल लोक से बीजेपी नेता गिरफ्तार: अशोकनगर से भागकर उज्जैन पहुंचे थे, ये है पूरा मामला

इसके पहले जबलपुर के डुमना विमानतल पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आगवानी प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की। उनके साथ सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यहां वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम, जगह-जगह पुलिस बल और सुरक्षा बल तैनात किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। खबर अपडेट हो रही है…..

दतिया से भोपाल-खजुराहो के लिए सीधी फ्लाइट: 31 मई को PM Modi देंगे सौगात, प्रीमियम ट्रेन से भी कम होगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *