चेंजिंग रूम में छिपा था कैमरा: कपड़े बदलती युवतियों का MMS बनाते थे मालिक और नौकर, फिर करते थे ये काम


अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शॉप के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाकर लड़कियों के कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाए जा रहे थे। दुकान के मालिक और नौकर मिलकर यह कांड कर रहे थे। यही नहीं, आरोपी लड़कियों के कपड़े बदलने के दौरान चेंजिंग रूम में घुसकर गलत हरकत भी करता था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाकर बनाया Video 

पूरा मामला देवलौंद थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव का है जहां महिलाओं की निजता को ठेस पहुंचाने वाली हरकत की गई। नारायण गुप्ता नामक व्यक्ति इस दुकान का संचालन करता है। जिसमें एक नाबालिग बच्चा भी सहयोग करता है। आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरे लगाए थे और कई महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो को चुपचाप कैमरे में कैद कर लिया उसे वायरल कर दिया।

कपड़ा बदलने के दौरान चेंजिंग रूम में पहुंच जाता था आरोपी

इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि युवतियों के कपड़े बदलने के दौरान वह चेंजिंग रूम में पहुंच गया था। साथ ही उनके साथ अश्लील हरकत भी कर रहा था। 

युवक ने थाने में की शिकायत

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि कई महिलाओं के वीडियो उनकी जानकारी व अनुमति के बिना रिकॉर्ड किए गए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।

पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354C (निगरानी रखना), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) तथा आईटी एक्ट की धारा 66E और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा, एक कपड़ा व्यापारी के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने की सूचना पर दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महिलाएं कैसे रहेंगी सुरक्षित?

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि महिलाओं की निजता और सुरक्षा को लेकर समाज को अब और सतर्क और सजग होने की आवश्यकता है। तकनीक के दुरुपयोग ने भरोसे के स्थानों को भी संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *