असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान: कहा- ‘गरीब की जोरू सबकी भौजाई बनी हुई है’, MP के विधायक आरिफ मसूद ने पूछे थे ये सवाल


सुधीर दंडोतिया, भोपाल। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि गरीब की जोरू सबकी भाभी बनी हुई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उनसे सवाल पूछे थे। जिसका जवाब देते हुए ओवैसी ने यह बात कही है।

AIMIM पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ है, जिसके सवाल का मैं जवाब न दे सकू। आरिफ मसूद को जवाब देते हुए कहा कि आपकी पार्टी के लोग भी जा रहे है, उनसे भी सवाल पूछ लेते। यहीं नहीं ओवैसी ने कहा कि गरीब की जोरू सबकी भाभी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चिट्ठी वाली सियासत: MLA आरिफ मसूद ने विदेश जा रहे डेलिगेशन को लिखा पत्र, शशि थरूर और ओवैसी से पूछे ये सवाल ?

आरिफ मसूद ने पत्र लिखकर पूछे थे ये सवाल

दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विदेश जा रहे प्रतिनिधिमंडल के सांसदों को पत्र लिखा था। जिसमें पूछा था कि अगर विदेश में मीडिया एमपी के मंत्री विजय शाह के मामले में पूछेगी तो क्या जवाब दोगे ?

शशि थरूर, ओवैसी से की थी ये अपील

मसूद ने अपने पत्र में लिखा था ‘शशि थरूर और असदुद्दीन ओवैसी जी, जैसा कि आप ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद पर भारत की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की तैयारी कर रहे हैं। मैं आपका ध्यान एक गंभीर चिंता की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जो अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ आपकी बातचीत के दौरान उभर सकती है। हाल ही में, मध्य प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री, विजय शाह, जो सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी से संबंधित हैं, ने कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकवादी की बहन” कहकर घृणा से भरा अपमानजनक बयान दिया है।’

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर : भारत का पक्ष रखने UAE पहुंचा भारत का डेलिगेशन, अबु धाबी ने कहा- ‘आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ, साथ मिलकर काम करने के लिए संकल्पित’

कांग्रेस विधायक ने आगे लिखा कि ‘उपरोक्त पृष्ठभूमि में, जहां एक मंत्री ने एक सैन्य अधिकारी को “आतंकवादी की बहन” कहा है और राज्य ने कोई कार्रवाई नहीं की है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मीडिया आपके प्रतिनिधिमंडल से यह सवाल पूछ सकते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता कितनी विश्वसनीय है, जब वे देश की सत्तारूढ़ पार्टी से संबंधित व्यक्तियों/मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं ताकि उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

कांग्रेस विधायक ने की थी ये मांग

आरिफ ने अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया ऐसे मुद्दों पर भारत सरकार से उचित निर्देश लें और मुझे विश्वास है कि इस मुद्दे पर आपकी अभिव्यक्ति भारत की वैश्विक छवि को मजबूत करने और हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने में सहायक होगी कि हम सभी अलग-अलग जाति, पंथ और संस्कृति के बावजूद भारतीय हैं।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *