लालू यादव की हत्याः शव को बॉक्स में छिपाकर फेंका, तीन दिन पहले हुआ था अपहरण, शव ले जाते कैमरे में कैद
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक का अपहरण और फिर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने लालू अर्जुन यादव को पहले मिलने बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर शव को बॉक्स में छिपाकर फेंक दिया। बिलकिसगंज इलाके में लालू यादव का शव मिला है।
ट्रेन ब्लास्ट मामला: नाबालिग आतंकी को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, वयस्क मानकर जुवेनाइल कोर्ट में ही
दरअसल कमला नगर थाना क्षेत्र में लालू यादव नामक युवक का तीन-चार दिन पहले अपहरण हुआ था। जानकारी के अनुसार लालू और शुभम के बीच पुराना विवाद था। इसी को लेकर आए दिन लालू और शुभम के बीच मारपीट होती थी। लालू यादव के लापता (अपहरण) होने के बाद से ही तीनों आरोपी गायब थे। जिस जिन से लालू गायब था उस दिन से शुभम सहित उसके 2 साथी गायब है। पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें तीन लोग एक बॉक्स ले जाते हुए दिख रहे है। पुलिस को आशंका है कि पुराने विवाद को लेकर लालू की हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले में और खुलासे होंगे।
MP भीषण सड़क हादसे में तीन मौत, एक गंभीरः भोपाल हाइवे पर तेज रफ्तार क्रेटा कार पेड़ से टकराई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H