जबलपुर से शुरू होगी कांग्रेस की ‘जय हिंद सभा’, राहुल गांधी होंगे शामिल! तैयारियां तेज
कुमार इंदर, जबलपुर। भारतीय सेना और नारी शक्ति को लेकर भाजपा नेताओं के आपत्तिजनक बयानों को लेकर कांग्रेस हमलावर है। अब इसी को लेकर पार्टी जमीन पर उतरेगी। कांग्रेस ने देशभर में जय हिंद सभा करने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के जबलपुर से 31 मई को होगी। यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं।
READ MORE: मंत्री विजय शाह केस की SIT ने शुरू की जांच, मानपुर थाने पहुंची तीन सदस्यीय टीम, कब्जे में लिए ये दस्तावेज
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि जय हिंद सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नकुलनाथ समेत प्रदेश के तमाम नेता शामिल होंगे। कांग्रेस सेना का गौरव बढ़ाने और बीजेपी नेताओं द्वारा सेना के अपमान मुद्दा उठाएगी। सभा स्थल के लिए जगह का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन इसे शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित करने पर विचार किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H