शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंची महिला ने खाया जहरः पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, हालत नाजुक
इमरान खान, खंडवा। शिकायत लेकर पहुंची महिला ने एसपी कार्यालय के गेट पर जहर खा लिया। महिला के इस कदम से वहां पर हड़कंप मच गया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला मारपीट के मामले की शिकायत लेकर बेटी के साथ एसपी कार्यालय आई थी। महिला शिकायत लेकर पहले पुलिस चौकी पहुंची थी। वहां पर कोई सुनवाई और एफआईआर नहीं होने के बाद एसपी कार्यालय पहुंची थी।
जहर खाने वाली महिला की बेटी हिमानी चौहान निवासी राम नगर ने बताया कि मां रीमा बाई रोज की तरह सुबह कालोनी में दूध बेचने गई थी। सुबह 8.30 बजे पडोस में रहने वाले युवकों ने मां और उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत लेकर वे रामनगर चौकी गए थे। यहां सुनवाई नहीं हुई तो एसपी कार्यालय गए। एसपी कार्यालय पहुंचने की भनक लगते ही चौकी पुलिस हरकत में आई।
सांसद राहुल पर मधुमक्खियों के झुंड ने बोला हमलाः मची अफरा-तफरी, सभी को मौके से भागना पड़ा
चौकी से फोन आया कि रिपोर्ट लिख रहे
बेटी ने बताया कि इस बीच पुलिस चौकी से फोन आया कि रिपोर्ट लिख रहे है, मेडिकल कराने आ जाओ। मैं मेडिकल कराने आ गई और मां वहीं एसपी कार्यालय में थी। वहां चैनल गेट पर मां ने जहर खा लिया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस और राम नगर चौकी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हाईकोर्ट में अंबेडकर मूर्ति विवाद मामला: भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष ने दी ये चेतावनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H