MP NEWS – सिंधिया के शहर में हनुमान जी ने अन्न त्यागा, हजारों भक्त प्रदर्शन पर उतरे, कलेक्टर का विरोध


मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शहर शिवपुरी में प्राचीन मंशापूर्ण मंदिर के हनुमान जी ने अपने हजारों भक्तों के साथ अन्न त्याग दिया है। यह प्रदर्शन शिवपुरी कलेक्टर के विरोध में किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जो जमीन सिंधिया रियासत काल में हनुमान जी को मंदिर के लिए दान में दी गई थी। उस जमीन पर एक आईपीएस अधिकारी के भाई सहित कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों एवं लोकल पॉलिटिक्स करने वाले नेताओं के सिंडिकेट ने कब्जा कर लिया है। शिवपुरी कलेक्टर उनकी मदद कर रहे हैं। 

सिंधिया शासन काल में हनुमान जी को जमीन दी गई थी

शिवपुरी का मंशापूर्ण मंदिर, जिसे मंशापूर्ण दरबार भी कहते हैं, शिवपुरी शहर की स्थापना से भी पुराना है। यहां श्री राम भक्त हनुमान की दुर्लभ प्रतिमा है। जब हनुमान जी ब्राह्मण का भेष धारण करके भगवान श्री राम की परीक्षा लेने गए थे। हनुमान जी का वही ब्राह्मण विग्रह यहां पर विराजमान है। दस्तावेजों में उल्लेख मिलता है कि, शिवपुरी पर जब सिंधिया वंश का शासन हुआ, तब यहां पर सभी प्राचीन मंदिरों को भव्य स्वरूप दिया गया। इसी क्रम में मंशापूर्ण मंदिर के नाम पर आसपास की सारी जमीन कर दी गई थी। आजादी के बाद भी सरकारी रिकॉर्ड में यह जमीन सरकार के नाम दर्ज थी। 

कलेक्टर ने हनुमान जी की जमीन प्राइवेट लोगों को दे दी

कुछ दिनों पहले एक आईपीएस अधिकारी के भाई सहित कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों एवं लोकल पॉलिटिक्स करने वाले नेताओं के सिंडिकेट ने इस जमीन पर अपना कब्जा बताया। फिर विवाद शुरू हुआ। कलेक्टर ने शिवपुरी के सबसे विवादित एसडीम उमेश कौरव को मामले की जांच करने को कहा। बाद में यह जमीन सरकारी से प्राइवेट कर दी गई और पिछले दिनों प्राइवेट लोग जमीन पर कब्जा करने के लिए आ पहुंचे। इसके बाद तीव्र विरोध शुरू हो गया। 

सिंधिया को मंदिर के सामने से गुजरने नहीं देंगे

तय किया गया कि हिंसा नहीं करेंगे लेकिन आज से हनुमान जी के भोग में “अन्न” का कोई भी पदार्थ नहीं रखा जाएगा। इसके अलावा मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के दरबार से जुड़े हुए सभी भक्तगण उपवास करेंगे एवं केवल फलहार पर जीवित रहेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वजों ने प्राचीन एवं दिव्या हनुमान जी को जमीन दी थी और आज उन्हीं से जुड़े हुए लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। यदि महाराज ने हनुमान जी की जमीन वापस नहीं करवाई तो मंदिर के सामने से महाराज को गुजरने नहीं दिया जाएगा। हम शिवपुरी वाले रोड पर आमरण करेंगे, चक्का जाम कर देंगे। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *