Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए कल से दाखिल होंगे नामांकन; 7 सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, जानिए किस सीट से कौन प्रत्याशी
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ बीजेपी (BJP) ने सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों (Candidate) की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस (Congress) ने 22 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसके बाद 6 सीटों पर किसे प्रत्याशी बनाया जाएगा इसे लेकर कांग्रेस में अब तक असमंजस की स्थिति है। वहीं एक सीट खजुराहो (Khajuraho) पर सपा (Samajwadi Party) अपना प्रत्याशी उतारेगी। इसी चुनावी माहौल के बीच दूसरे चरण के लिए कल से नामांकन भरे जाएंगे। इसे लेकर कल निर्वाचन अधिसूचना जारी होगी।
दूसरे चरण में 7 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल सीट के लिए कल से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 26 अप्रैल को इन सीट पर मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी जिसमें प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा।
किस सीट पर कौन प्रत्याशी
लोकसभा – टीकमगढ़
बीजेपी– डॉ. वीरेंद्र खटीक
कांग्रेस– पंकज अहिरवार
लोकसभा – दमोह
बीजेपी – राहुल लोधी
कांग्रेस – तरवर लोधी
लोकसभा – खजुराहो
बीजेपी – वीडी शर्मा
सपा – प्रत्याशी तय नहीं
लोकसभा – सतना
बीजेपी– गणेश सिंह
कांग्रेस– सिद्धार्थ कुशवाहा
लोकसभा – रीवा
बीजेपी – जनार्दन मिश्रा
कांग्रेस – नीलम मिश्रा
लोकसभा – होशंगाबाद
बीजेपी – दर्शन सिंह चौधरी
कांग्रेस – संजय शर्मा
लोकसभा – बैतूल
बीजेपी – दुर्गादास उइके
कांग्रेस – रामू टेकाम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H