Amrit Bharat Station Yojana: देश के 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, PM Modi कल करेंगे उद्घाटन, मध्य प्रदेश के ये 6 रेलवे स्टेशन भी शामिल


कुमार इंदर, जबलपुर। Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई को देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इन 103 में मध्यप्रदेश के 6 अमृत स्टेशन भी शामिल है। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के नवीनीकृत किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश के 103 नवीनीकृत  रेलवे स्टेशनों का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इनमें मध्य प्रदेश के भी 6 रेलवे स्टेशन शामिल है। मध्य प्रदेश के जो 6 रेलवे स्टेशन है उनमें शाजापुर, नर्मदा पुरम, ओरछा, श्रीधाम, कटनी साउथ और सिवनी शामिल है। पश्चिम मध्य रेलवे में श्रीधाम, नर्मदापुरम, कटनी साउथ, शाजापुर जबकि राजस्थान के 2 स्टेशन है शामिल।

ये भी पढ़ें: 31 मई को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन: PM नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि, 3 जून को राजा भभूत सिंह की स्मृति में पचमढ़ी में होगी कैबिनेट बैठक

भोपाल रेलमंडल के नर्मदापुरम और शाजापुर को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। नर्मदापुरम अमृत स्टेशन 26 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। वहीं शाजापुर अमृत स्टेशन 13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन यादव का जबरा फैन: युवक ने हाथ पर बनवाया टैटू, कहा- मरते दम तक…

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 103 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकृत किया गया है। उन्हें अत्यधिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ओपनिंग गेट से लेकर क्लोजिंग गेट ऑटोमेटिक है। यात्रियों को चढ़ने उतरने के लिए एस्केलेटर, डिजिटल डिस्पले, ऐसी प्रतीक्षालय, डिजिटल डिस्पले से लेकर ऐसी तमाम सुविधाएं इन 103 रेलवे स्टेशनों पर की गई है। आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन 103 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकृत किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *