MP Weather Alert: आधे हिस्से में प्री मानसून की एक्टिविटी, कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जानें आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में प्री मानसून की एक्टिविटी देखने को मिल रही है। अगले चार से पांच दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। वहीं कई जिलों में उमस भरी गर्मी और तपिश से लोग परेशान है। आइए जानते है आज बुधवार (21 मई) को कैसा रहेगा मौसम का हाल…
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ सक्रिय है। जिसकी वजह से अगले कुछ दिन तक बारिश और आंधी का असर बना रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, सिवनी, कटनी, अनूपपुर, डिंडोरी, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, सीहोर, देवास, आगर-मालवा, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में भी तेज आंधी और बारिश होने के आसार है।
यहां लू का अलर्ट
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में आंधी का ऑरेंज अलर्ट है। यहां आंधी की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रतिघंटा या इससे अधिक रह सकती है। वहीं ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निमाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने का अलर्ट है।
खजुराहो में दिन का पारा 45 डिग्री के पार
मंगलवार को छतरपुर के खजुराहो में 45.5 डिग्री और नौगांव में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में पारा 44.5 डिग्री रहा, हालांकि यहां हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जबकि सागर, सीधी, सतना और मंडला में भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। आपको बता दें कि अरब सागर में सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के आधे हिस्सों में बारिश की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H