तुर्की, चीन के लिए ‘आम’ हुआ खासः नहीं चख पाएंगे फलों के ‘राजा’ का स्वाद, भोपाल जवाहर बाग के नवाब खान के फैसले का भेल श्रमिक संगठन ने किया स्वागत
शब्बीर अहमद, भोपाल। भारत से तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की, चीन अब भोपाल के खास देशी वैरायटी आमों का स्वाद नहीं चख पाएंगे। यहां के सबसे बड़े बीएसईएल के जवाहर बाग के केयरटेकर ने तुर्की, चीन को फल भेजने वालों को आम बेचने से इंकार कर दिया है। उनके इस फैसले का अब लोगों ने स्वागत भी किया है।
आमों की पेटियां भेजते
दरअसल भोपाल के सबसे बड़े जवाहर बाग में नरगिस, आम्रपाली, कृष्णभोग, कोहिनूर, डालर, महाराजा, नूरजहां, हिमसागर, मलका, केसर समेत बीस से ज्यादा देशी आमों की वैरायटी है। इन आमों के विदेश में खासी डिमांड है। यहां आने वाले विदेश में रहने वाले अपने लोगों और परिचितों को जवाहर बाग के आमों की पेटियां भेजते हैं। ये आम तुर्की और चीन भी भेजे जाते।
इस बार खाली हाथ लौटना पढ़ रहा
पिछले साल भी इन विदेशी आमों को कई देशों में भेजा गया था। लेकिन इस बार पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की और चीन को लेकर बाग के केयरटेकर ने फैसला लिया है। उनके पास तुर्की और चीन में अपने लोगों और परिचितों आम भेजने के लिए खरीदी के लिए आए लोगों को आम नहीं बेचे जा रहे। उन्हें यहां से इस बार खाली हाथ लौटना पढ़ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H