राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक: एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000, मेट्रोपॉलिटन प्राधिकरण को मंजूरी, PM मोदी करेंगे इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के राजवाड़ा में मंगलवार को डॉ मोहन कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए है। प्रदेश सरकार ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि देवी अहिल्याबाई होलकर 300वीं जयंती के अवसर पर इंदौर में मीटिंग आयोजित की गई। उन्होंने इसके लिए सीएम डॉ मोहन यादव का आभार जताया। मंत्री ने बताया कि महिला सशक्तिकरण महत्वपूर्ण विषय है। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को भोपाल में संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि कामगार महिलाओं को आवास की सुविधा का निर्णय लिया गया है। केंद्र का सहयोग मिलेगा। पीएम मोदी दतिया और सतना एयरपोर्ट के साथ इंदौर-भोपाल मेट्रो का लोकार्पण भी करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H