सवाल अब सिर्फ ठेके का नहीं, राष्ट्रभक्ति और सुरक्षा का: कांग्रेस MLA जयवर्धन ने उठाए सवाल- क्या मेट्रो का ठेका पाक परस्त कंपनी को देने का मुद्दा कैबिनेट में उठेगा ?


शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आज इंदौर में होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक को लेकर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाया कि- क्या इंदौर मेट्रो का ठेका पाकिस्तान परस्त कंपनी को देने का मुद्दा कैबिनेट बैठक में उठेगा?

क्या रिश्ता है RSS का पाकिस्तान के साथ ? भारत में पकड़े गए जासूस मामले को लेकर दिग्विजय ने उठाए सवाल, 

जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा- आज इंदौर में हो रही कैबिनेट बैठक में यह सवाल उठना बेहद जरूरी है। क्या पर्ची वाले मुख्यमंत्री और उनकी सरकार इंदौर और भोपाल मेट्रो का ठेका उस तुर्की की कंपनी को देना जारी रखेगी, जिसकी तकनीक का उपयोग पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमलों में किया? असीस गार्ड (Asis Guard) नाम की इस कंपनी का ‘सोंगर’ ड्रोन पाकिस्तान ने भारत में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया है। अब यही कंपनी मध्यप्रदेश मेट्रो परियोजना में डिजिटल सिस्टम और टोकन गेट्स सप्लाई कर रही है। कई वर्षों से जनसमस्याओं पर चुप रहने वाली सरकार, क्या अब भी सिर्फ जांच का पर्चा ही थमाएगी? या देशहित में ठोस फैसला लिया जाएगा? सवाल अब सिर्फ ठेके का नहीं, राष्ट्रभक्ति और सुरक्षा का है।

नेहरू ने किसानों का पेट काटकर पाक को दिया पानीः कृषि मंत्री शिवराज बोले- PM मोदी ने यह अन्याय खत्म

https://www.facebook.com/share/p/18g3CmwNGX

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *