बड़ी खबरः बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी शिवम ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, प्रहरी निलंबित
कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी शिवम जादौन ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने भाई और पिता के साथ विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था। बीती रात बंद पड़ी डबल स्टोरी बैरक के पीछे शिवम ने अपनी सापी को फाड़ कर फंदा बनाया और फांसी लगा ली। सुबह जब वह अपनी बैरक में नहीं मिला, तब उसकी खोजबीन शुरू हुई। इसके बाद जेल के प्रहरी को शिवम जादौन आखंड क्षेत्र में फांसी पर लटका मिला। वहीं जेल अधीक्षक ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि डबरा के चिराग शिवहरे का जुलाई 2023 में जिंदा जलाकर कत्ल कर दिया था। उसका जला हुआ शरीर कलेक्ट्रेट के सामने वाले जंगल में मिला था। इस मामले में युवती सहित शिवम और उसके भाई और पिता को भी नामजद किया गया था। युवती की जमानत हो चुकी है। दो दिन पहले ही शिवम जादौन की जमानत कोर्ट से खारिज हुई थी। पता चला है कि उसका चिराग शिवहरे कत्ल को लेकर अपने ही भाई से विवाद था। वह अपने भाई से इस कत्ल को लेकर नाराज था। संभावना जताई जा रही है कि अवसाद और अपराध बोध के कारण शिवम ने आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिए जयारोग्य अस्पताल के लिए भेज दिया है। आत्महत्या को लेकर ज्यूडिशियल जांच की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H