कान्हा टाइगर रिजर्व की अनोखी पहलः एकमात्र ऐसा नेशनल पार्क जहां बच्चों की शिक्षा के लिये ‘कान्हा जंगल मित्र पुस्तकालय’
पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश के मण्डला का कान्हा नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और वन्य जीवों के लिये तो जाना ही जाता है। अब कान्हा टाइगर रिजर्व “कान्हा जंगल मित्र पुस्तकालय” के नाम से भी जाना जाने लगा है। यह कान्हा नेशनल पार्क की अनोखी पहल है। इस अनोखी पहल की शुरुवात हुई है कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली भिलवानी की जहां बच्चों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार किया जा रहा है ..बच्चो को वे सभी किताबें मुहिया करवाई जाती है जो उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये कारगर साबित हो रही है।
मध्यप्रदेश का एकमात्र कान्हा नेशनल पार्क जहां बच्चों की शिक्षा से मुख्यधारा मे जोड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा जिसे नाम दिया गया कान्हा जंगल मित्र पुस्कालय। पुस्तकालय की शुरुवात कान्हा टाइगर रिजर्व के समनापुर से की गई थी अब इनका विस्तृत आकार हो गया है और 4 संस्थान और खोले गये है। जहां 12 महीनों बच्चे निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं का अध्यन कर सकते है। पुस्तकालय किसली भिलवानी का दौरा करने पर हमने देखा कि इन पुस्तकालय में आदिवासी क्षेत्र के गरीब तबके के बच्चे जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें उपलब्ध नहीं होती वह उपलब्ध करवाई जाती है। यह किताबें भी ग्रुप के माध्यम से इकट्टी की जाती है और पुस्तकालय में रखी जाती है। लोग इन किताबों को पुस्कालय में देते है। कान्हा टाइगर रिजर्व की इस सराहनीय पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस अनोखे पहल की प्रशंसा की है।
पुस्तकालय में पहुंच रहे बच्चों मे भी खुशी का माहौल है। वे भी टाइगर रिजर्व में निःशुल्क पुस्तकालय गृह को लेकर तारीफ करने से नहीं चूक रहे है। उनका कहना है जो सुविधाएं एक आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को लेकर वन विभाग कर रहा वह बहुत ही सराहनीय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H