MP Police Regulation- 621, थाने में बंद कैदियों को साफ सफाई में क्या-क्या सुविधा दी जानी चाहिए
एक हवालात (Detention) में बंदियों (Prisoners) को ठंड के मौसम में कम्बल दिए जाने चाहिए एवं Police officer यह सुनिश्चित करेंगे की कम्बल साफ और ठीक स्थिति में है या नहीं। साथ ही हवालात में Fresh water (गर्मी के मौसम में ठंडा) और साफ-सफाई की व्यवस्था भी की जाए , यह सभी जिम्मेदारी थाना अधिकारी (TI) की होती है, जानिए
Madhya Pradesh Police Regulation Number 621 की परिभाषा
हवालात की साफ-सफाई और रख-रखाव की जिम्मेदारी थाना अधिकारी की है। हवालात में बंदियों के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।
Provision in Regulation
1. कम्बल की देखभाल(Care of blanket):- हवालात में बंदियों को दिए गए कम्बल ठीक स्थिति में होने चाहिए।
2. पानी और साफ-सफाई (Water and cleanliness):- हवालात में ताजा पानी उपलब्ध होना चाहिए और पुराना पानी हटाया जाना चाहिए।
3. पेशाब घर (Urine house) : – हवालात में पेशाब घर होना चाहिए और नियमित रूप से उसमे साफ किया जाना चाहिए।
4. मरम्मत और रिपोर्ट(Repair and report): – हवालात में कोई भी समस्या या मरम्मत की आवश्यकता होने पर पुलिस अधीक्षक (SP) को तुरंत रिपोर्ट की दी जानी चाहिए I
उक्त विनियम हवालात में बंदियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए है। थाना अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वे हवालात की साफ-सफाई और रख-रखाव का ध्यान रखें और बंदियों को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करें। लेखकबी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं विधिक सलाहकार होशंगाबाद)। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
डिस्क्लेमर – यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अधिवक्ता से संपर्क करें।
नियम कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Legal पर क्लिक करें।