JABALPUR NEWS – खेत पर मिली इकलौते पुत्र की रक्तरंजित लाश से परिवार सदमे में


जबलपुर- रात को खेत देखने निकले युवक की लाश को शनिवार की सुबह जब गांव के लोगों ने देखा और जिसके बाद युवक के मृत पड़े होने की सूचना परिवार को मिली तो इकलौते पुत्र की मृत्यु सुनकर उनके ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि वही एक परिवार की देखरेख करने वाला एकमात्र सहारा था, जबकि यह भी जानकारी सामने आई की युवक के पिता की कोरोनाकाल  के समय मृत्यु हो चुकी है और जिसके बाद पुत्र की हत्या होने के बाद तो परिवार सदमे में चला गया। 

पिता की मृत्यु भी कोरोनाकाल में हो गई थी

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गोसलपुर थाना के ग्राम भदम निवासी कुनाल कटारे 22 वर्षीय करीब की खेत मे रक्तरंजित लाश शनिवार की सुबह पड़ोस के किसानों ने खेत में पड़ी देखी जिसकी सूचना गांव में दी और परिजनों को जानकारी देते हुए गोसलपुर थाना को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। वहीं लोगों ने बताया कि युवक ही अपने घर का एक मात्र सहारा था जिसके पिता की मृत्यु भी कोरोनाकाल में हो गई थी लेकिन पुत्र की हत्या के बाद परिवार पर दुःख का पहाड़ खड़ा हो गया है। जबकि प्रथम दृष्टया युवक की किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने की शंका जताई जा रही। 

फिलहाल पुलिस सभी सूक्ष्म बिंदुओं की जांच कर साक्ष्य जुटा रही है और तकनीकी सहायता से भी हत्या की वजह और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले को गहनता से सुलझा सकेगी। अभी तक इस मामले में आरोपियों का कोई सुराग नही है न ही हत्या कोई वजह सामने आई है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *