8 लाख रुपए दो नहीं तो… इंदौर में निजी अस्पताल की संचालिका को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, धमकाने वाले शख्स ने पत्र के साथ भेजा क्यूआर कोड
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में निजी अस्पताल की संचालिका और महिला डॉक्टर आशा बक्शी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। डॉक्टर को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें आठ लाख रुपये की मांग की गई है। पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की चेतावनी दी गई है।
READ MORE: ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग में सेटिंगबाजी: इंदौर पुलिस कमिश्नर के उद्देश्य पर फिर रहा पानी, चालान की जगह वसूली, पुलिसकर्मी की जेब गर्म कर छूट रहे शराबी चालक
चौंकाने वाली बात यह है कि धमकी भरे पत्र के साथ एक क्यूआर कोड भी भेजा गया है, जिससे बदमाश ने ऑनलाइन भुगतान की सुविधा तक रखी है। पत्र मिलने के बाद घबराई डॉक्टर आशा बक्शी ने तुरंत पुलिस से शिकायत की। विजय नगर पुलिस ने पत्र और क्यूआर कोड जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस धमकी के पीछे के व्यक्ति या गिरोह का पता लगाने में जुटी है और क्यूआर कोड के जरिए संदिग्ध की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H