Bhopal Love Jihad Rape Case: मानवाधिकार आयोग ने जांच पूरी कर PHQ को सौंपी रिपोर्ट, कहा- बिना फॉरेंसिक एविडेंस जुटाए क्लब 90 तोड़ना गलत, पुलिसकर्मियों को भी लगाई फटकार
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल लव जिहाद मामले में मानवाधिकार आयोग की जांच पूरी हो गई है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने जांच पूरी कर पीएचक्यू को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। वहीं NHRC ने बिना फॉरेंसिक एविडेंस जुटाए क्लब 90 को तोड़ना गलत बताया है। वहीं पूछा कि इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बाद भी क्लब 90 चलाने वालों पर FIR दर्ज नहीं की गई।
राजधानी भोपाल के बहुचर्चित ‘लव जिहाद कांड’ की जांच के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) की टीम भोपाल पहुंची। टीम ने इस मामले में दो दिन तक तमाम पहलू पर जांच की। इसके बाद अपनी रिपोर्ट पीएचक्यू को सौंपी। आयोग ने कहा कि पीड़ित युवतियों का पुनर्वास किया जाना चाहिए। यह खेद का विषय है कि पीड़िताओं को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया। वहीं आयोग की टीम ने पुलिसकर्मियों को भी फटकार लगाई है।
ये भी पढ़ें: ‘लव जिहाद कांड’ की जांच के लिए NHRC की टीम पहुंची भोपाल, मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने दिया बड़ा बयान, शारिक मछली का भी किया जिक्र
गौरतलब है कि एमपी की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया था। आरोपियों ने धर्म देखकर कर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। धर्म देखकर दोस्ती की फिर तीन युवतियों से रेप किया गया। फरहान खान, साहिल खान और अली खान ने पहले नाम बदलकर दोस्ती की थी।
ये भी पढ़ें: भोपाल लव जिहाद मामले में बुलडोजर की एंट्री: क्लब 90 रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को गिराया, प्रशासन ने किया सील
पुलिस ने इस मामले में फरहान, अली, साद, साहिल, नाबिल, अबरार और खालित को गिरफ्तार किया है। इस पूरे केस में पुलिस ने फरहान और अली पर दुष्कर्म और गैंगरेप के तहत मामला दर्जा किया है। बाकी सब पर फरहान और अली की मदद करने, लड़कियों को परेशान करने सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H