सभी सामान्य विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9 से पोस्ट ग्रेजुएट तक
स्कॉलरशिप यानी छात्रवृत्ति कि ज्यादातर योजनाओं में आरक्षण लागू होता है या फिर निर्धनता की शर्त ऐसी होती है कि ज्यादातर विद्यार्थी श्रेणी से बाहर हो जाते हैं परंतु जेएम सेठिया मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2024 में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। सभी श्रेणियां के विद्यार्थी समान रूप से आवेदन कर सकते हैं। जिनको भी चयनित किया जाएगा कक्षा 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट यानी पढ़ाई पूरी होने तक ₹1000 महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। आने वाले सालों में महंगाई के अनुसार इसमें वृद्धि भी की जा सकती है।
जेएम सेठिया मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2024
जेएम सेठिया चैरिटेबल ट्रस्ट (एनजीओ) द्वारा कक्षा 9 से 12, स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों को दिया जाने वाला एक अवसर है। इस योजना का उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक स्तर पर छात्रों द्वारा शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर और व्यावसायिक डिग्री तक के पूर्णकालिक पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदकों द्वारा पिछली योग्यता परीक्षा निर्दिष्ट न्यूनतम कुल स्कोर के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। आवश्यक स्कोर कोर्स श्रेणी एवं स्ट्रीम के आधार पर भिन्न होती है। अंतिम तिथि 31-07-2024 घोषित की गई है।
आवेदन कैसे करें
विनम्र निवेदनकृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।