मंत्री विजय शाह के बाद विवादों में डिप्टी सीएम: सेना को बताया पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक, कांग्रेस ने किया चौतरफा हमला, जगदीश देवड़ा ने दी ये सफाई


भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान सामने आया है। जिसके लेकर सियासी बवाल मच हुआ है। उपमुख्यमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चौतरफा हमला किया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, सुप्रिया श्रीनेत, पीसीसी चीफ समेत कांग्रेसी नेताओं ने सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा हैं।

प्रियंका ने कहा- पहले महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी, अब सेना का घोर अपमान किया

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?’

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने सेना को बताया PM मोदी के चरणों में नतमस्तक: कांग्रेस बोली- भाजपा की सेना के प्रति सोच आ रही सामने, अरुण यादव और सिंघार ने साधा निशाना

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट कर कहा कि ‘“इस देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं” मध्यप्रदेश BJP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है. माफ़ी से काम नहीं चलेगा, इस आदमी को तो आपको बर्खास्त करना ही पड़ेगा मोदी जी – घटिया, बेहद घटिया घिनौनी सोच है यह’

पीसीसी चीफ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं को दिए ये निर्देश

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जनता के लिए वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कल पूरे प्रदेश में कांग्रेस आंदोलन करेगी। हर जिले हर ब्लॉक में जगदीश देवड़ा और विजय शाह का पुतला दहन होगा। देश के सम्मान में जनता से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। जारी वीडियो में पटवारी ने कहा कि ‘सेना को शर्मसार कर देने वाले बयानों का बीजेपी ने ठेका लिया है। ऐसे बयान देने वालों को सरकार और बीजेपी बचा रही है।’ उन्होंने पूछा कि क्या शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर बयान दिए जा रहे है ? पीसीसी चीफ ने कहा कि देश का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान…बीजेपी के सीनियर मंत्री विधायक ऐसे निंदनीय बयान दे रहे है।

पूर्व मंत्री बोले- पीएम मोदी की चाटुकारिता करने में जुटे नेता

कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चरण वंदना करने के चक्कर में सेना का अपमान कर रहे हैं। बीजेपी का कितना भी विद्वान नेता हो प्रधानमंत्री की चरण वंदना करने के चक्कर में सब कुछ भूल रहा है। भाजपा नेता नीचे लेट जाएं और अपने ऊपर से पीएम मोदी को निकलने के लिए कहे लेकिन देश की जनता जनार्दन का इस तरह से अपमान ना करें। घनघोरिया ने कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली बीजेपी को असल में राष्ट्रवाद मालूम ही नहीं, उन्होंने इसी बहाने आरएसएस मुख्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि जिस आरएसएस मुख्यालय पर 52 साल तक झंडा नहीं फहराया गया आज वही लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने किया भारतीय सेना का अपमान, कहा- ‘देश की सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक’

AICC सचिव ने बर्खास्त करने की मांग की

एआईसीसी सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि ट्रंप को डरा नहीं पा रहे और सेना के शौर्य पर बेशर्म नेता सवाल खड़े कर रहे है। पहले विजय शाह तो अब जगदीश देवड़ा ने सेना के शौर्य पर प्रहार किया। क्या बीजेपी ने एमपी बीजेपी के नेताओं को सेना को टारगेट करने का मिशन दिया है ? एक के बाद एक ऐसे बयानों के मामले सामने आना बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है। बीजेपी सरकार तत्काल बर्खास्त करने की कार्यवाही करें। बीजेपी कार्रवाई के बजाय इन्हें बचाने में जुटी है। भाजपा देशभक्ति के खोखली बातें करती है, इनके सोच इनके विपरीत है।

देश की सेना का मनोबल गिराने वाला बयान- कांग्रेस MLA

कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा कि सेना के खिलाफ भाजपा नेताओं के बयान उनकी मानसिकता दिखाती है। जगदीश देवड़ा का बयान देश की सेना का मनोबल गिराने वाला बयान है। कठोर कार्यवाही होना चाहिए।

डिप्टी सीएम जगदीश ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिससे बवाल मच गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पाकिस्तान के आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक हैं।’ डिप्टी सीएम जगदीश ने कहा कि ‘इसके लिए हमें प्रधानमंत्री जितनी तारीफ की जाए कम है।’ इस दौरान उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने के लिए उपस्थित लोगों से तालियां भी बजवाई।

ये भी पढ़ें: विजय शाह ने इस्तीफा देने से किया साफ इनकार ! अभी मंत्री बने रहेंगे, पार्टी की ओर से भेजा गया था संदेश

विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई

वहीं बवाल मचने के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैने ऐसा नहीं कहा है। मैंने कहा था कि देश की सेवा कर रहे वीर जवानों के चरणों में देश नतमस्तक है। इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री ने इस बयान को गलत तरीके से चलाने के पीछे साजिश बताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *