Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला सर्वे का 6वां दिन, 9 घंटे चला काम, नींव का पता लगाने 8 फीट तक हुई खुदाई, दोनों पक्ष के लोग रहे मौजूद
रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला में ASI के सर्वे का आज 6वां दिन था। 9 घंटे के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के बाद ASI की टीम परिसर से बाहर निकली। आज 4 स्थानों पर 4 टीम बनाकर सर्वे का काम किया गया। भोजशाला की नींव का पता लगाने आज 8 फीट तक की खुदाई की गई। इस दौरान सभी कामों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई। खुदाई के दौरान मिल रहे भित्त चित्र युक्त पत्थरों को साफ करके सुरक्षित रखा जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष मौजूद रहे।
भोजशाला मुक्ति संगठन के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि खुदाई का काम लगातार जारी है। 17 सदस्यीय टीम करीब 25 मजदूरों के साथ सर्वेक्षण के काम में जुटी हुई है। 4 अलग-अलग जगहों में 4 टीम बनाकर काम किया जा रहा है। इस दौरान भित्त चित्र युक्त पत्थर भी मिल रहे हैं जिन्हें साफ करके सुरक्षित रखा जा रहा है।
17 सदस्यीय दल कर रहा सर्वेक्षण
बता दें कि 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट ने संस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई के बाद भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश जारी किया था। 17 सदस्यीय दल भोजशाला का सर्वे कर रही है। परिसर में अलग-अलग बिंदुओं पर सर्वे किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने ASI को 6 सर्वेक्षण के लिए 6 हफ्तों का समय दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H